जहानाबाद नगर.
डीएम अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में नियमित रूप से मंडई वीयर के कार्यों की समीक्षा संबंधित पदाधिकारियों के साथ की जा रही है. साथ ही जिन रैयतों के भूमि का कागजिय प्रक्रिया पूरी कर ली गयह है, उन्हें मुआवजा भुगतान की कार्रवाई भी किया जा रहा है. कुल आवेदन 244 प्राप्त हुए हैं, जिसमें जांच के बाद 144 आवेदन का सही पाया गया. संबंधित रैयतों को कुल 60513286.78 भुगतान किया गया. संबंधित मौजा के, सभी रैयत का नाम, प्लॉट, रकवा इत्यादि सहित सूची अंचल अधिकारी के यहां उपलब्ध कराने का निर्देश कनीय अभियंता, सिंचाई प्रमण्डल घोसी को दिया गया. डीएम द्वारा मंडई वियर परियोजना को अविलम्ब पूर्ण करने के लिए आवश्यकतानुसार अमीन को रखकर मापी कराने का भी निर्देश दिया गया. न्यायालय में चल रहे वादों के अलावे सभी हितबद्ध रैयतों का भुगतान कराने का निर्देश डीएम ने दिया. साथ ही शेष एलपीसी बनाने के लिए सीओ मोदनगंज के यहां सूची उपलब्ध कराने का निर्देश कनीय अभियंता को दिया गया. सीओ को अविलंब एलपीसी बनाने का निर्देश दिया गया जिससे कि भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके. समीक्षा के क्रम में बाया कैनाल में एचआर बनाने के लिए बंधुगंज मौजा में एवं एफलेक्स बांध बनाने के लिए परियामा मौजा तकनीकी समस्याओं को त्वरित निदान के लिए कार्यपालक अभियंता सिंचाई विभाग को करने का निर्देश दिया गया. अगर किसी व्यक्ति के द्वारा कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

