जहानाबाद सदर. सदर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल मिस्त्री की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव के साथ बैठक संपन्न हुआ. बैठक में 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलने वाली स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया तथा उपस्थित सभी मुखिया एवं पंचायत सचिव को बीडीओ ने निर्देश दिया कि पंचायत में कहीं भी कचरा नहीं दिखे, इसके लिए अभियान चलाकर पंचायत के सभी बातों में स्वच्छता अभियान चलाएं तथा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक भी करें, ताकि लोग इधर-उधर कचरा नहीं फेंक सके. कचरा उठाव में लगे कर्मचारियों को समय पर जाकर लोगों को घर-घर से कचरा का उठाव करने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में मुखिया नरेंद्र पासवान, अशोक पासवान, हेमंत शरण, बबलू कुमार सहित सभी पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

