13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : जिला खनिज फाउंडेशन फंड का करें बेहतर उपयोग

समाहर्त्ता सह अध्यक्ष, जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ मे जिला खनिज फाउंडेशन की बैठक आयोजित की गई.

जहानाबाद नगर. समाहर्त्ता सह अध्यक्ष, जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट अलंकृता पाण्डेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ मे जिला खनिज फाउंडेशन की बैठक आयोजित की गई. डीएम द्वारा इस बैठक में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि जिला के जिन क्षेत्रों में भी खनन का कार्य कराया जा रहा है वहां आम जनों के लिए सुविधाओं के विस्तार के लिए फंड का बेहतर उपयोग किया जाना अत्यंत आवश्यक है. सुनिश्चित किया जाए यदि अन्य योजनाओं से विशिष्ट सुविधा सुनिश्चित नहीं हो रही है उन्हें मामलों में जिला खनिज फाउंडेशन के तहत उपलब्ध फंड का उपयोग किया जाये. बैठक में आमजन की सुवधा के लिए मलहचक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एवं खेल भवन में पेयजल के लिए 01-01 अदद कूलर सह आरओ लगाने का निर्णय लिया गया. साथ ही सिविल सर्जन (असैनिक शल्क चिकित्सक) एवं कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि डीएमएफ मद से कराये जा रहे कार्यों में तेजी लाकर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें. बैठक में एडीएम, निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, खनिज विकास पदाधिकारी, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, सिविल सर्जन (असैनिक शल्य चिकित्सक), जिला खेल पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समन्वयक, जीविका, जिला लेखा पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel