अरवल. स्वतंत्रता दिवस पर जिला के शहर से लेकर गांव तक शुक्रवार को शान से तिरंगा लहराएगा. स्वतंत्रता की 79 वीं वर्षगाठ पर जिला भर में उत्साह व उल्लास का माहौल है. कई दिनों से हर घर तिरंगा कार्यक्रम जोर शोर से चल रहा है. 15 अगस्त को लेकर भी इस बार खास तैयारी की जा रही है. 15 अगस्त पर ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर मुख्य समारोह स्थल शहर के गांधी मैदान सज धजकर पूरी तरह से तैयार है. सभी तरह की तैयारियां पूरी की जा चुकी है. 15 अगस्त को सुबह 9 बजे प्रभारी मंत्री सह पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे. इसके बाद परेड होगा. इसके बाद प्रभारी मंत्री जिलावासियों को संबोधित करेंगे. दूसरी ओर गांधी मैदान में ध्वजारोहण को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. संभावित भीड़ को लेकर सभी तैयारी की जा रही है. मैदान के चारों ओर व मुख्य प्रवेश द्वार पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर सदर थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. शहर के होटल व ठहराव स्थल पर सघन रूप से जांच की जा रही है. वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. डीएम कुमार गौरव स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले भर के पदाधिकारी व अधिकारी को सख्त निर्देश जारी किए है. इधर, एसपी इमामुल हक मैग्नू ने भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड रहने को कहा है. मुख्य समारोह स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. शहर के गांधी मैदान कि साफ सफाई जोर शोर से चल रही है. उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी देव ज्योति, वरीय समाहर्ता ऋषिकेश तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी गांधी मैदान कि साफ-सफाई का निरीक्षण करते दिखायी दिये. इन जगहों पर होगा ध्वजारोहण : गांधी मैदान के अलावे डीएम आवास, समहरणालय परिसर में जिला पदाधिकारी कुमार गौरव, पुलिस लाइन में एसपी डॉ इमानुल हक मैगनू, अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला परिषद में अध्यक्ष संध्या देवी नगर परिषद में अध्यक्ष साधना कुमारी, नगर थाना में थानाध्यक्ष मो अली साबरी के अलावे पायस मिशन स्कूल में निदेशक राजकुमार, डीपीएस के प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार, असेंबली ऑफ गॉड ऑफ एजुकेशन में निदेशक अशोक कुमार हिमालयन पब्लिक स्कूल में निदेशक रंजीत कुमार, एसडीएस में स्कूल के निदेशक ध्वजारोहण करेंगे. जमकर हुई झंडे की बिक्री : स्वतंत्रता दिवस पर झंडा रंग-बिरंगे बैच व पट्टी की बिक्री जमकर हुई. इसको लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. बच्चे अपने-अपने अभिभावकों के साथ बाजार पहुंचे. जहां झंडा व अन्य सामग्री की खरीदारी की, ताकि वे 15 अगस्त की सुबह पूरी तैयारी के साथ झंडोत्तोलन में शामिल हो सके. स्वतंत्रता दिवस को लेकर सरकारी के अलावे गैर सरकारी संस्थान व स्कूल-कॉलेज में देर शाम तक तैयारी चलती रही. स्वतंत्रता दिवस को लेकर कई स्कूलों व अन्य संस्थाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर बच्चों व बड़ों में काफी उत्साह देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

