10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : करपी बैंक चोरी कांड का हुआ खुलासा, तीन अंतरराज्यीय अपराधी गिरफ्तार

करपी थाना क्षेत्र में हुए बैंक चोरी कांड का पुलिस ने तेजी से और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर खुलासा करते हुए तीन अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

अरवल.

करपी थाना क्षेत्र में हुए बैंक चोरी कांड का पुलिस ने तेजी से और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर खुलासा करते हुए तीन अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की गयी राशि में से 8 लाख 50 हजार रुपये नकद भी बरामद किया है. यह उपलब्धि पुलिस की सतर्कता और समन्वित प्रयास का परिणाम मानी जा रही है. विदित हो कि बीते 20 सितंबर को बिहार ग्रामीण बैंक करपी शाखा के कैश काउंटर पर रखा बैग चोरी हो गया था. उसमें कुल 17 लाख 67 हजार 390 रुपये रखे हुए थे. इस मामले में करपी थाना कांड सं. 180/25 दर्ज किया गया तथा भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) के तहत प्राथमिकी स्थापित की गयी. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. तकनीकी सर्विलांस, मोबाइल लोकेशन विश्लेषण और निरंतर गुप्त छानबीन के आधार पर पुलिस टीम ने चोरी में शामिल तीनों अपराधियों का लोकेशन मध्य प्रदेश में ट्रेस किया. इसके बाद जिला दतिया के बडौनी थाना क्षेत्र के एनएच-44 स्थित बडौनी मोड़ से तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान समीर पारधी (21), निवासी रायपुर थाना नटेरन जिला विदिशा, अवित्य मोंगिया उर्फ बंटा (20) और अभिषेक मोंगिया (19) दोनों निवासी प्रकाश नगर बाजनी थाना सिविल लाइन जिला दतिया (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है. तीनों पेशेवर एवं अंतरराज्यीय चोरी गिरोह से जुड़े बताये गये हैं. इस कार्रवाई में करपी थानाध्यक्ष धीरज कुमार, एसआई पप्पू कुमार, नंदकिशोर पासवान सहित कुल छह पुलिसकर्मी शामिल रहे, जिन्होंने जोखिमपूर्ण अंतरराज्यीय अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. एसपी मनीष कुमार ने कहा कि चोरी की राशि का बड़ा हिस्सा बरामद कर लिया गया है, जबकि शेष धनराशि की खोज और गिरोह के नेटवर्क की गहन जांच जारी है. उन्होंने इसे पुलिस की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इस कार्रवाई से अपराधियों के मनोबल पर अंकुश लगेगा और जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में यह सफलता महत्वपूर्ण साबित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel