Bihar Jitan Ram Manjhi Statement: जहानाबाद पहुंचे हम पार्टी के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि किसी मस्जिद के सामने गीता पढ़ना या किसी मंदिर के सामने कुरान का पाठ करना सही नहीं है. ऐसा करने से धार्मिक तनाव बढ़ता है, धार्मिकता नहीं.
जीतन राम मांझी ने क्या कहा ?
उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति को अपने धर्म का प्रचार करने का अधिकार है लेकिन दूसरों के धार्मिक स्थल के सामने ऐसा करना ठीक नहीं है. मांझी ने कहा, “हम हनुमान की पूजा करते हैं, इसका मतलब यह नहीं कि हम गिरजाघर या मस्जिद के पास पूजा करें.”
उपेन्द्र कुशवाहा को दी चेतावनी
राज्यसभा सीट को लेकर अपने बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि वे केवल अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सुझाव दे रहे थे. इसके अलावा, मांझी ने अपने एनडीए साथी उपेंद्र कुशवाहा को नसीहत दी कि जब उन्हें पहले ही लाभ मिल चुका है, तो उनकी मांग पर एतराज नहीं होना चाहिए. मांझी ने कहा कि कुशवाहा पहले ही अपने लिए और अपने परिवार के लिए मंत्री पद सुनिश्चित कर चुके हैं.
बांग्लादेश मामले पर क्या बोले मांझी ?
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मांझी ने दुख जताया और कहा कि पाकिस्तान में भी ऐसा होता रहा है. उन्होंने बताया कि भारत में अल्पसंख्यकों की आबादी बढ़ रही है, जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं की संख्या घट रही है. मांझी ने कहा कि चीन और अमेरिका जैसे देशों में अलग-अलग धर्म के लोग रहते हैं, लेकिन वहां धार्मिक विवाद नहीं होते. उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर झगड़ा नहीं होना चाहिए और प्रधानमंत्री मोदी इस मामले में सचेत हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

