ePaper

Jehanabad : बंद घर से 20 हजार नकद समेत एक लाख के आभूषण की चोरी

24 Jan, 2026 11:17 pm
विज्ञापन
Jehanabad : बंद घर से 20 हजार नकद समेत एक लाख के आभूषण की चोरी

नगर थाना क्षेत्र के कोर्ट एरिया बूंद विहार कॉलोनी स्थित बंद मकान को शुक्रवार की रात चोरों ने अपना निशाना बनाया और घर में प्रवेश कर कमरे का ताला तोड़ 20 हजार नकद व एक लाख के आभूषण कीमती कपड़े बर्तन की चोरी कर ली.

विज्ञापन

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के कोर्ट एरिया बूंद विहार कॉलोनी स्थित बंद मकान को शुक्रवार की रात चोरों ने अपना निशाना बनाया और घर में प्रवेश कर कमरे का ताला तोड़ 20 हजार नकद व एक लाख के आभूषण कीमती कपड़े बर्तन की चोरी कर ली. इस संदर्भ में बुद्ध विहार कॉलोनी के रहने वाले संतोष कुमार ने नगर थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने बताया है कि 23 जनवरी को अपने मकान में ताला बंद कर जहानाबाद-अरवल मोड़ के समीप स्थित भाई के डेरा पर गये थे. शनिवार की सुबह जब अपने मकान पर लौटा तो देखा कि कमरे का ताला टूटा पड़ा है व सारा सामान बिखरा पड़ा है व पेटी, बक्सा, अलमीरा से सारा सामान गायब है. सूचक ने बताया है कि चोरों ने अलमीरा को तोड़कर उसमें रखे 20 हजार नकद, लैपटॉप, लाखों रुपये के सोने के आभूषण अलावे समेत कई सामान की चोरी कर ली है. बताते चलें कि संतोष कुमार की पत्नी दिसंबर माह में एकाएक गायब हो गयी है. परिजनों का आरोप है कि मखदुमपुर थाना क्षेत्र के लड़ौवा के रहने वाले युवक ने पत्नी को नौकरी लगने का झांसा देकर भगा ले गया है और उन्हीं लोगों ने घर में चोरी की घटना को भी अंजाम दिया है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि दो दिन पूर्व भी युवक अपनी शागिर्द के साथ रात के 12 बजे आया था और दरवाजा खटखटाया पूछने पर उसने बताया कि हम पुलिस वाला है. जब खिड़की से देखा तो संदिग्ध व्यक्ति पर नजर पड़ी तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद दरवाजा पीटने लगे और घर के बाहर रखें गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद डायल 112 के पुलिस को सूचना दिया गया था. साथ ही थाने में शिकायत की गयी थी, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसका नतीजा है कि असामाजिक तत्वों ने फिर से चोरी की घटना को अंजाम दिया है. विवाहिता के पिता ने भी बताया है कि मायके से ही उनकी बच्ची को अभियुक्त भाग ले गये हैं जिसमें एक युवती भी शामिल है जो डॉक्टर के चिह्न लगे गाड़ी से मेरी लड़की को भागने में सहयोग की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
MINTU KUMAR

लेखक के बारे में

By MINTU KUMAR

MINTU KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें