Jehanabad : विशुनपुर गांव में आपसी विवाद हुई मारपीट और हवाई फायरिंग

शकुराबाद थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में गुरुवार को आपसी विवाद हिंसक रूप ले लिया. दो पक्षों के बीच पहले मारपीट हुई और इसके बाद हवाई फायरिंग की घटना सामने आयी.
रतनी
. शकुराबाद थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में गुरुवार को आपसी विवाद हिंसक रूप ले लिया. दो पक्षों के बीच पहले मारपीट हुई और इसके बाद हवाई फायरिंग की घटना सामने आयी. मामले में दोनों पक्षों ने अलग-अलग आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पहले पक्ष के अनुसार, विजय शर्मा ने बताया कि उनका बटाईदार शाहबाज हुसैन धान का नेवारी बेच रहा था. जब उन्होंने अपने हिस्से की नेवारी बांटने के लिए कहा तो शाहबाज हुसैन गाली-गलौज करने लगा. इसके बाद शहनाज हुसैन के पक्ष से सोनू कुमार, राजा कुमार समेत करीब 12 लोग हरवे-हथियार लेकर मौके पर पहुंचे. उन्होंने गाली-गलौज के साथ हवाई फायरिंग की, विजय शर्मा के घर में घुसकर तोड़फोड़ की और उनकी पत्नी को जान से मारने की कोशिश की, जिससे वह घायल हो गयी. इस दौरान पत्नी के गले से चेन भी छीन ली गयी. पड़ोस के घर में भी तोड़फोड़ की गयी और तालाब पर लगी लाइट और सबमर्सिबल पाइप को नुकसान पहुंचाया गया. दूसरे पक्ष के अमित कुमार ने अपने आवेदन में बताया कि सुबह करीब 7 बजे वह मंदिर पर बैठे थे, तभी राकेश कुमार और सोनू कुमार वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर मारपीट की गयी, जिसमें उनके सिर और हाथ में चोटें आई. इसके बाद तीन बजे शुभम कुमार, मनीष कुमार समेत चार लोग हथियार लेकर उनके घर में घुस आये और जान से मारने की धमकी दी. घर में भी तोड़फोड़ का आरोप लगाया गया. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हो गये हैं. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




