11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehananad : बुजुर्ग महिला की गोली मार कर हत्या, नदी के पास मिला शव

किंजर थाना क्षेत्र के किंजर-कुर्था पथ से सटे पश्चिम खैरा भट्टबिगहा पुनपुन नदी तट के पास शनिवार की अहले सुबह एक बुजुर्ग महिला का शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

किंजर.

किंजर थाना क्षेत्र के किंजर-कुर्था पथ से सटे पश्चिम खैरा भट्टबिगहा पुनपुन नदी तट के पास शनिवार की अहले सुबह एक बुजुर्ग महिला का शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

किंजर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और अरवल सदर अस्पताल ले जाकर पोस्टमार्टम कराया. शव की पहचान अरवल थाना क्षेत्र के फतेहपुर संडा गांव के समीप लक्ष्मी टोला की रहने वाली रेशमी देवी (65 वर्ष) पति अवध सिंह के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि मृतका को गोली मारकर हत्या की गयी है. मृतका के शरीर में दो जगह पर गोली लगने का निशान भी है. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में मृतका के पति अवध सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर मृतका की बहू व अन्य तीन-चार लोगों के खिलाफ किंजर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतका के पति ने बताया कि मेरी बहू शुक्रवार को मेरी पत्नी के इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल अरवल लायी थी, लेकिन वहां से उसे बरगला कर इलाज के नाम पर कुर्था ले गयी और फिर कुर्था से रात में लाकर उक्त जगह पर हत्या करवा दी. बहू घर से फरार भी है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरे मामले को वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत जांच की जा रही है. जैसे-जैसे परत-दर-परत मामले की जानकारी मिलेगी, रहस्य से पर्दा उठता जायेगा. साथ ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए योजना बनायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel