जहानाबाद. काको थाना क्षेत्र के नेरथुआ मठ के दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मंगलवार को समाहरणालय पहुंचे और एसपी से न्याय की गुहार लगायी. ग्रामीण अनीता देवी, रंजीत कुमार समेत कई लोगों का आरोप था कि नरथुआ मठ के रहने वाले यादव टोली के लोग उनके निजी जमीन में रास्ता बनाना चाहते हैं, जिसका वे विरोध कर रहे हैं और काफी दिनों से रास्ता को लेकर विवाद चल रहा है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि विरोधी पक्ष के लोग दबंग हैं और जबरन मेरे जमीन पर कब्जा कर घर बना लिया है. साथ ही जमीन के बीचो-बीच खरीदी किये गये जमीन से रास्ते की मांग करता है. विरोध करने पर राजबली यादव, सिद्धेश्वर यादव, राजेंद्र यादव, शैलेश यादव, समीर समेत दर्जनों लोग गाली-गलौज में मारपीट करते रहते हैं. शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह को दिये शिकायत में कहां है कि विरोधी पक्ष के लोग घात लगाकर नौकरी पेशा वाले लोगों को आने-जाने के दौरान घेर कर मारपीट करते हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि 9 जून को रंजय कुमार के द्वारा फोन पर धमकी दिया गया है. साथ ही रास्ते में घर लौटते वक्त घेर कर गाली-गलौज मारपीट एवं जान करने का प्रयास किया गया. हंगामा सुनकर जब मेरे परिवार के लोग बचाने आए तो महिलाओं के साथ छेड़खानी की गई. सूचक का आरोप है कि पत्नी के गले से सोने का चेन छीन लिया. रंजीत ने बताया है कि भाई जब मुझे बचाने आया तो सभी लोगों ने मिलकर मारपीट किया. शिकायतकर्ता नें बताया है कि विरोधी पक्ष के लोगों का असामाजिक तत्वों से साठ-गांठ है. जिसे बुलाकर घर पर रोंड़ेबाजी एवं लाठी डंडे से हमला किया गया. मारपीट की घटना में कई लोगों को चोट आयी है. पुलिस के सहयोग से मामले को शांत कराया गया. इसके बावजूद 10 जून को मेरे परिवार के सदस्य एवं ग्रामीण को रास्ते में रोककर गाली-गलौज में मारपीट किया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि विरोधी पक्ष के लोगों से वह काफी तंग आ चुके हैं और गांव छोड़ने पर मजबूर हो गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है