जहानाबाद
. पटना- गया राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर मई गांव के निकट अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक पर सवार एक युवती की मौत हो गई. जबकि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजाबाजार निवासी आलोक कुमार, अलका भारद्वाज के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी मई गांव के निकट एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी, जिसके कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और दोनों सड़क पर गिर पड़े और घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने अलका को मृत घोषित कर दिया. घायल का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. अलका मूल रूप से भेलावर की रहने वाली है जो वर्तमान समय में राजाबाजार में रहती है. वह अपने घर से लाइब्रेरी जाने के लिए निकली थी तभी मई गांव के निकट किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी जिसके कारण दोनों घायल हो गये और अलका की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है