जहानाबाद नगर. नमामि गंगे कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एवं नगर विकास व आवास विभाग द्वारा गंगा व उनकी सहायक नदियों की स्वच्छता, निर्मलता एवं अविरलता की महत्ता को बनाए रखने के लिए गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अध्यक्ष जिला गंगा समिति सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय के निर्देश पर जिला गंगा समिति द्वारा दिनांक 25 एवं 26 मार्च को स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. नगर पंचायत मखदुमपुर के यमुने कृष्णवंशी घाट पर स्वच्छता एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उक्त श्रमदान कार्यक्रम में जिला गंगा समिति के नोडल पदाधिकारी सह निदेशक डीआरडीए रोहित कुमार मिश्रा, जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे के अमित कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत मखदुमपुर सीमा कुमारी, वार्ड पार्षद सहित युवा, महिलाओं ने भाग लिया तथा स्वच्छता का संदेश देने के लिए घाटों को श्रम दान के तहत साफ-सफाई की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

