21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : नहाने के दौरान फल्गु नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत

जिले की घोसी थाना अंतर्गत दौलतपुर अरहिट गांव में बुधवार को फल्गु नदी में नहाने गये दो किशोर की डूबने से मौत हो गयी. मृतकों में गुलशन कुमार (12 वर्ष) और दीपू कुमार (11 वर्ष) शामिल हैं.

जहानाबाद.

जिले की घोसी थाना अंतर्गत दौलतपुर अरहिट गांव में बुधवार को फल्गु नदी में नहाने गये दो किशोर की डूबने से मौत हो गयी. मृतकों में गुलशन कुमार (12 वर्ष) और दीपू कुमार (11 वर्ष) शामिल हैं. ये दोनों किशोर इसी गांव के थे, जो अन्य बच्चों के साथ गांव के पास की फल्गु नदी में स्नान करने गये थे. हालांकि इन किशोरों के माता-पिता को यह जानकारी नहीं थी कि उनके बच्चे कहां गये हैं. वह समझ रहे थे कि बच्चे गांव में ही कहीं खेल रहे हैं. गांव के बच्चे जब नदी में स्नान कर रहे थे, तो उनमें से दो बच्चे डूबने लगे. उन बच्चों ने भाग कर गांव वालों को यह सूचना दी. सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गये और उन दोनों बच्चों को नदी से निकाला लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. गुलशन और दीपू की मौत गांव वाले के आने के पहले ही हो चुकी थी. घोसी के डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि गांव वालों के द्वारा घोसी थाने को इस घटना की सूचना दी गयी. सूचना मिलने के बाद घोसी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों बच्चों के शव को अपने कब्जे में लेकर इसका पंचनामा तैयार किया और फिर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उन्होंने बताया कि बच्चे खेल-खेल में नदी में स्नान करने लगे थे जिसके कारण यह घटना घटी. बच्चों के परिजनों को उनके नदी में स्नान करने की सूचना नहीं थी. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. बच्चों के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel