अरवल. सदर थाना क्षेत्र के रेडलाइट एरिया में मारपीट की घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बिट्टू कुमार अरवल सिपह निवासी और सदर थाना क्षेत्र के खैर बिगहा निवासी चंदन कुमार किसी कार्य से रेडलाइट के एरिया से गुजर रहे थे. इसी बीच रेडलाइट एरिया में रहने वाले चमकू कुमार, टुल्लू कुमार, डमरू कुमार और रवि कुमार ने उन पर हमला कर दिया और मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसमें बिट्टू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद विशेष उपचार के लिए पटना रेफर किया गया है. जबकि दूसरे घायल चंदन कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. घायल युवक का आरोप है कि मारपीट करने वालों ने उनके दो बाइक जिसमें एक हंटर और दूसरा अपाची शामिल है उसको भी छीन लिया और साथ में तीन हजार रुपये भी छीन लिये. मामले को लेकर घायल युवक के द्वारा सदर थाने में चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर थानाध्यक्ष मो अली साबरी घायल का बयान लेने खुद सदर अस्पताल पहुंचे और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. वार्ड सदस्य के परिवार ने ग्रामीण के साथ की मारपीट जहानाबाद. कड़ौना थाना क्षेत्र के दौलतपुर में वार्ड सदस्य के परिवारों ने मिलकर ग्रामीण के साथ मारपीट किया. इस संदर्भ में राजेंद्र मिस्त्री ने स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 26 फरवरी को वह अपने दरवाजा पर बैठे हुए थे. इसी क्रम में अशोक मिस्त्री, अमरेश कुमार समेत छह नामजद हरवे-हथियार से लैश होकर मेरे दरवाजे पर पहुंच गये और गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. जब गाली देने से मना किया तो अशोक मिस्त्री अपने हाथ में लिये रॉड से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. मारपीट करने में शामिल महिला एवं पुरुष सदस्य सभी लोग मिलकर जान मारने की नीयत से लाठी-डंडे से वार करने लगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है