काको. एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में पाली थाने की पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा मचाते दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में थानाध्यक्ष कृष्णानंद ने बताया कि गश्ती के क्रम मे रामपुर बारा गांव निवासी गिरिजेश कुमार तथा पुष्कर कुमार को नशे में हंगामा मचाते हुए पकड़ा गया जहां जांच में शराब पीने की पुष्टि के बाद दोनों लोगो पर उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है