जहानाबाद. शहर में सक्रिय चोर गिरोह लगातार मौका पाते ही लोगों के घरों को अपना निशाना बना रहे हैं. सोमवार को नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी ऊंटा स्थित बंद घर का ताला तोड़कर हजारों रुपये के छड़ की चोरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी ऊंटा के रहने वाले संजय कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि वह पूर्वी ऊंटा मौर्य नगर में रहते हैं. वर्तमान में नवोदय विद्यालय पटना में सदन अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं. पुलिस को दिये शिकायत में कहा गया है कि वह अपना मकान मरम्मत करवा रहे थे जिसमें छड़, सीमेंट, बालू समेत निर्माण में प्रयोग होने वाले सामग्री को गिरवाया था. 7 जून की रात तकरीबन एक क्विंटल छड़ रूम का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. छड़ चोरी की जानकारी तब हुई जब वह दरवाजा खोलकर अंदर गए तो देखा कि रूम का ताला टूटा हुआ है और घर में रखा सारा छड़ गायब है. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है