रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के बाजार निवासी एक वृद्ध महिला को लालच देकर गहना ठग कर ले भागे चोर. इस मामले में थाने में वृद्ध महिला के पुत्र के द्वारा आवेदन दिया गया है. दिए गए आवेदन में सूचक सह बाजार निवासी मिथुन कुमार ने उल्लेख किया है कि मेरी मां सीता देवी आज दोपहर में घर से सड़क पर निकली थी. उसी समय बाइक सवार युवक मेरी मां के पास आया और बोला कि आपका बेटा जो फेरी देता है वह और जो गली में दुकान दिये हुए है, पिंटू वह कहां है आपके नाम पर गरीबी रेखा का 10 हजार रुपये आया हुआ है. आप मेरे साथ चलिए, नहीं तो रुपया वापस हो जायेगा. रुपये की लालच में उक्त वृद्ध महिला ने ठग के बाइक पर सवार हो गयी. उक्त महिला ने उसके झांसे में आकर गहना खोलकर जैसे ही अपने आंचल में रखने लगी उक्त ठग ने एक पॉलीथिन दिया और कहा कि इसी में रख लीजिए और पॉलीथिन में रखे गहने को लेकर वहां से फरार हो गया, तब उक्त महिला को ठगी का अहसास हुआ और रोते हुए अपने घर आयी और सारी आपबीती अपने परिवार को बताया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है