13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बिजली कंपनी ने बकायेदारों पर कसा शिकंजा

मार्च महीने में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अपनी पूरी ताकत लगा दी है. इसके लिए एक ओर जहां उपभोक्ताओं से बिजली बिल वसूल करने के काम में तेजी कर दिया है,

जहानाबाद सदर

. मार्च महीने में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अपनी पूरी ताकत लगा दी है. इसके लिए एक ओर जहां उपभोक्ताओं से बिजली बिल वसूल करने के काम में तेजी कर दिया है, वहीं दूसरी ओर बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ कनेक्शन काटने का अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि घर की बत्ती गुल होने के बाद बकायेदार उपभोक्ता बिजली बिल विभाग में जमा कर दें. ज्ञात हो कि मार्च महीने में विभाग को सालाना लक्ष्य प्राप्त करना होता है. कंपनी अभी भी लक्ष्य प्राप्त करने से 35 प्रतिशत दूर है, जिसकी कमी को दूर करने में विभाग कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है. यही वजह है कि विभाग द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं की सूची तैयार की गयी है. प्रथम चरण में उन उपभोक्ताओं के घरों का कनेक्शन काटा जा रहा है, जिनके यहां 10 हजार रुपये से अधिक का बकाया है या फिर लगातार तीन महीने से विभाग में बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं, उनके घर का कनेक्शन काटने का अभियान चलाया जा रहा है. मार्च महीने में ही 500 से ऊपर बकायेदार उपभोक्ताओं का कनेक्शन भी काटा जा चुका है.

कई घरों की बत्ती हुई गुल : विभाग की ओर से बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की वजह से कई ऐसे बकायेदार उपभोक्ता हैं, जिनके यहां घर की बत्ती कनेक्शन काटने के बाद गुल हो गयी है. इन लोगों को विभाग द्वारा समय पर बिजली बिल भेजी जाती है फिर भी बिजली बिल जमा करने के प्रति लापरवाह बने रहते हैं. कई ऐसे उपभोक्ता हैं जो लगातार 5 से 6 महीने से बिजली बिल जमा नहीं किए हैं, उन लोगों के घर की बत्ती गुल होना शुरू हो गया है, जिसके भय से भी विभाग में बिजली बिल जमा करने वालों की संख्या अचानक बढ़ गई है. विभाग द्वारा कनेक्शन काटने का अभियान शहरी क्षेत्र के साथ-साथ इस बार ग्रामीण इलाके में बृहद पैमाने पर चलाया जा रहा है, ताकि विभाग निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel