13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : ठाकुरबाड़ी स्थित संगम छठ घाट की सफाई अंतिम चरण में

शहर के ठाकुरबाड़ी स्थित दरधा जमुना संगम छठ घाट पर नदी से गंदा पानी निकालने का काम अंतिम चरण में है. बुधवार से नदी से गंदे पानी निकालने का काम शुरू किया गया है. शुक्रवार की शाम तक नदी से लगभग 75 प्रतिशत गंदा पानी निकाला जा चुका था.

जहानाबाद. शहर के ठाकुरबाड़ी स्थित दरधा जमुना संगम छठ घाट पर नदी से गंदा पानी निकालने का काम अंतिम चरण में है. बुधवार से नदी से गंदे पानी निकालने का काम शुरू किया गया है. शुक्रवार की शाम तक नदी से लगभग 75 प्रतिशत गंदा पानी निकाला जा चुका था. उम्मीद है कि शनिवार की सुबह या दोपहर तक गंदा पानी निकालने का काम पूरा हो जायेगा, इसके बाद नदी में जमा कीचड़ निकलने का कार्य शुरू होगा. नदी की तली में जमा कीचड़ निकलने के बाद उसमें ब्लीचिंग पाउडर, चूना डालकर उसकी सफाई की जायेगी. इसके बाद स्वच्छ पानी भरने का काम शुरू होगा. शहर के ठाकुरबाड़ी स्थित दरधा- जमुना संगम घाट पर सदियों से छठ पर्व मनाने की परंपरा चली आ रही है. ऐसे में जिला प्रशासन का पूरा ध्यान संगम घाट पर ही केंद्रित रहता है. संगम घाट को व्रतियों के लिए तैयार करने का कार्य जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने नगर परिषद को दी है. उन्होंने संगम घाट सहित जिले के सभी प्रमुख छठ घाटों पर व्रतियों को अर्ध देने के लिए साफ -सफाई और स्वच्छ जल के साथ-साथ सभी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है. इसी आलोक में बुधवार को संगम छठ घाट में जमा गंदा पानी निकालने का काम शुरू किया गया था. इससे पहले नदी और छठ घाट के आसपास फैली गंदगी को साफ करने का काम किया जा रहा था. जिलाधिकारी ने नगर परिषद क्षेत्र के 17 छठ घाट पर सफाई, पानी, रोशनी, बैरिकेटिंग और सुरक्षा के इंतजाम करने का निर्देश नगर परिषद सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को दिया है. इनमें ठाकुरबाड़ी स्थित दरधा जमुना संगम घाट के अलावा श्याम घाट, सोईया घाट, निजामुद्दीनपुर घाट, बभना घाट, कनौदी घाट सहित अन्य छठ घाट शामिल हैं. सफाई कार्य और छठ घाट की तैयारी के निरीक्षण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं. बुधवार से ठाकुरबाड़ी स्थित दरधा जमुना संगम छठ घाट पर ट्रैक्टर पर मोटर लगाकर नदी से गंदा पानी निकाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel