मखदुमपुर. टेहटा थाना क्षेत्र के एनएच किनारे मठिया गांव के समीप शनिवार के दिन पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया था, जिसकी पहचान रविवार के दिन कर ली गयी है. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि मृतक युवक परसबिगहा थाना क्षेत्र के नेहालपुर गांव निवासी रामबाबू मांझी का पुत्र ललन मांझी बताया जा रहा है, जो अपने परिवार के साथ पाईबिगहा में छठ पर्व मनाने गया था, जहां से वह गायब हो गया था जिसकी शिकायत परिजनों द्वारा पाईबिगहा थाने को दी गयी थी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

