अरवल.
डीएम कुमार गौरव द्वारा मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के लाभुक मानिकपुर कुर्था निवासी अमित कुमार को समाहरणालय परिसर में पांच लाख रुपये अनुदान राशि का डम्मी चेक व चाबी मिला. साथ ही डीएम द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस दौरान डीएम ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना का मुख्य उद्देश्य प्रखंडों व सुदूर पंचायतों के लिए यातायात सुविधा उपलब्ध कराया जाना है, जो स्वरोजगार का अवसर भी प्रदान करना है. यह मुख्यमंत्री का महत्वाकांक्षी योजना है. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी देव ज्योति, जिला जन संपर्क पदाधिकारी गोविंद मिश्रा के साथ अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

