जहानाबाद सदर. भाकपा-माले का 11वां तीर्रा पंचायत लोकल सम्मेलन स्थानीय बनवरिया सामुदायिक भवन में संपन्न हुआ. सम्मेलन की शुरुआत पार्टी का झंडोत्तोलन के साथ किया. झंडोत्तोलन अमिरक मांझी ने किया. उसके बाद शहीदों के याद में दो मिनट का मौन रख कर बारी-बारी से शहीद वेदी पर पुष्पांजलि किया गया. उद्घाटन प्रभात कुमार प्रखंड सचिव हुलासगंज ने किया तथा अपने संबोधन में कहा कि भाजपा की सरकार संविधान लोकतंत्र की धज्जियां बिहार और देश में उड़ा रहा है, इसलिए जनता को एकजुट होकर भारत के लोकतंत्र, संविधान, न्याय और आजादी की लड़ाई में आगे आना होगा. सम्मेलन के अंत में पर्यवेक्षक दिलीप बिंद ने चुनाव संपन्न कराया, जिसमें चितरंजन पासवान को सचिव व 23 सदस्यीय समिति का गठन किया गया.
शिक्षकों को दिया जायेगा इन सर्विस टीचर्स ट्रेनिंग
जहानाबाद नगर. राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिसर पटना के द्वारा इ-शिक्षा कोष के माध्यम से कक्षा एक से पांच के शिक्षकों का इन सर्विस टीचर्स ट्रेनिंग दिया जायेगा. ट्रेनिंग 19 से 23 मई तक डायट जहानाबाद आयोजित होगा. यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण आवासीय होगा. प्रशिक्षण में विभिन्न विद्यालयों के 200 शिक्षक शामिल होगें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है