29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : बीरोबिगहा गांव में दो पक्षों के बीच पथराव, पांच लोग घायल

शकुराबाद थाना क्षेत्र के बीरोबिगहा गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकुराबाद में कराया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो माह पूर्व दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. एक पक्ष से एससी-एसटी थाना जहानाबाद व दूसरे पक्ष से शकुराबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के बीरोबिगहा गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकुराबाद में कराया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो माह पूर्व दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. एक पक्ष से एससी-एसटी थाना जहानाबाद व दूसरे पक्ष से शकुराबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुनः दूसरे पक्ष के लोग गाली -गलौज करते हुए प्रथम पक्ष के गली से गुजर रहे थे. इस दौरान दूसरे पक्ष के लोग इस बात को लेकर मना किया तो दोनों पक्ष में रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. वहीं एक पक्ष से चार राउंड फायरिंग की भी सूचना पुलिस को दी गयी है. एक पक्ष से 112 नंबर की पुलिस को सूचना दिया गया. सूचना पाकर 112 नंबर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों पक्षों से बातचीत करने के बाद समझा-बुझाकर शांत कर वापस लौट गये. पुनः दोनों पक्षों में बाद विवाद बढ़ गया, जिसमें एक पक्ष से शालिग्राम दास व दो महिला सहित पांच लोग घायल हुए. वहीं नंदेश्वर दास के करकट का बना हुआ घर को तोड़-फोड़ कर दिया गया. इस बात की जानकारी थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह को मिली. उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकुराबाद लाया. थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि बीरोबिगहा गांव में दो पक्षों में झगड़ा हुई है और फायरिंग की भी सूचना है. आवेदन मिलते ही अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel