रतनी. अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा पटना के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में चलाये जा रहे समकालीन अभियान के तहत शकुराबाद थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार शकुराबाद से पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सेरथुआ की तरफ से एक अंग्रेजी शराब लदा मारुति सुजुकी इको गाड़ी शकुराबाद की ओर जा रहा है. सूचना पाकर थाने की पुलिस ने नेहालपुर मोड़ एवं घेजन मोड़ पर नाकाबंदी कर दिया. जैसे ही शराब लदी मारुति सुजुकी गाड़ी शकुराबाद पहुंची और आगे पुलिस की गाड़ी खड़ी देख रघुनाथगंज मोड़ के पास गाड़ी भगाने के चक्कर में बिजली के पोल में जोरदार ठोकर मार दिया. ठोकर इतना जबरदस्त था कि बिजली का पोल टूटकर धाराशायी हो गया. वहीं शराब लदी गाड़ी भी बीच सड़क पर पलट गयी. गाड़ी पलटने से भारी मात्रा में शराब की बोतल एवं केन बियर सड़क पर बिखर गया. गाड़ी पलटता देख पुलिस दौड़ी और ड्राइवर को कब्जे में लेकर इलाज के लिए रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकुराबाद ले गयी जहां पूछे जाने पर ड्राइवर ने अपना नाम अभय कुमार बताया और वह पटना जिले के संपतचक थाना अंतर्गत शाहपुर गांव का रहने वाला बताया है. थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति के विरुद्ध पटना जिले के गोपालपुर थाना में कांड संख्या 35/21 एवं पत्रकार नगर थाना में कांड संख्या 54/23 दर्ज है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त मारुति सुजुकी ईको गाड़ी से स्टेरलिंग रिजर्व बी7 ब्रांड की 750 एमएल की 15 बोतल, रॉयल चैलेंज ब्रांड 750 एमएल की 7 बोतल, किंगफिशर स्ट्रांग 650 एमएल की 8 बोतल, किंगफिशर 500 एम एल की 958 केन बीयर बरामद किया गया है. वहीं गाड़ी पलटने के कारण 15 -16 बोतल अंग्रेजी शराब सहित 500 से अधिक केन बियर क्षतिग्रस्त हो गया. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है. शराब धंधेबाज के विरुद्ध छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

