जहानाबाद. मुख्यालय के निर्देश पर मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ बीती रात पुलिस ने शहर में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के पंचमहल्ला स्थित स्मैक तस्करी के अड्डे से घर एवं दुकान मे बिक्री के लिए छुपा कर रखे गये करीब 61 ग्राम स्मैक पुलिस ने बरामद किया है. मादक पदार्थ बरामद होने पर पुलिस ने मुख्य आरोपित के पत्नी प्रिया देवी को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने बताया है कि मुख्यालय के निर्देश पर मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. पुलिस को सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के पंचमहल्ला के रहने वाले उपेंद्र चौधरी उर्फ फट्ठा अपने घर पर स्मैक का धंधा करता है और वह बेचने के लिए भारी मात्रा में घर में रखे हुए हैं और अपने परिवार के साथ मिलकर स्मैक का सप्लाई करता है. पुलिस ने यह भी बताया है कि उसके घर के पास के एक महिला दौलती देवी भी अपने घर में ही स्मैक का सप्लाई करती है. जिस पर नशीली पदार्थ बेचने का कई कांड दर्ज है. सूचना के बाद वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में सदर प्रखंड के अंचलाधिकारी सह मजिस्ट्रेट के मौजूदगी में छापेमारी की गयी. पुलिस जैसे ही उपेंद्र चौधरी उर्फ फट्ठा के घर के पास पहुंची तो एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. पुलिस बल के सहयोग से मजिस्ट्रेट के मौजूदगी में स्मैक तस्कर उपेंद्र चौधरी और फट्ठा के घर के घेराबंदी की गयी एवं तलाशी लिया गया. तलाशी के क्रम में घर में मुख्य आरोपित की पत्नी महिला प्रिया देवी मिली, जिसके मौजूदगी में घर में छापेमारी की गयी. पुलिस को तलाशी के क्रम में घर की दुकान वाले कमरे के रेक पर रखें कप रखने वाले स्टैंड से दो प्लास्टिक में नशीली पदार्थ पाया गया. पुलिस ने प्रिया देवी से पूछताछ की तो बताया कि यह नशीली पदार्थ स्मैक है. जिसे इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर वजन करने पर बरामद स्मैक की मात्रा करीब 57 ग्राम पाया गया. बरामद स्मैक के आधार पर महिला तस्कर प्रिया देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि स्मैक तस्करी का धंधा पूरा परिवार मिलकर करता है. जिसमें करीब आधे दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस को पता चला है कि सभी परिवार मिलकर पुड़िया बनाकर स्मैक का धंधा करते हैं. गिरफ्तार प्रिया देवी के घर के पीछे थोड़ी दूर पर दौलती देवी के बारे में भी स्मैक बेचने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके घर की भी तलाशी ली. जहां छापेमारी के दौरान पुलिस को कोई भी व्यक्ति नहीं मिला. लेकिन घर के अंदर कमरे में लगे ड्रेसिंग टेबल से पुलिस ने सोलह पुरिया स्मैक बरामद किया. बरामद स्मैक का वजन 3.97 ग्राम बताया जाता है. मादक पदार्थ बरामद होने के संदर्भ में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है, जबकि मुख्य आरोपित के घर के एक महिला सदस्य प्रिया देवी को गिरफ्तार किया है, जबकि महिला समेत छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. बरामद स्मैक कीमत करीब छह लाख रुपये बतायी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है