जहानाबाद
. नगर थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गाड़ी में शराब रखने व पीने के आरोप में दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने काको मोड़ के समीप से गाड़ी में शराब रखने एवं पीने के आरोप में नालंदा जिले के चांडी थाना अंतर्गत श्रीनगर के रहने वाले रंजीत कुमार, गोरे कुमार, नालंदा जिले के चंडी थाना अंतर्गत गोपीबिगहा के रहने वाले विजेंद्र पासवान एवं चैनपुर के रहने वाले सतीश कुमार, नगर थाना क्षेत्र के बड़ी संगत के रहने वाले उमेश प्रसाद, मलहचक के रहने वाले संतोष कुमार, पटना जिले के गौरीचक थाना अंतर्गत कंसारी के रहने वाले मुकेश कुमार, पटना जिले के जक्कनपुर थाना अंतर्गत न्यू पुरंदरपुर के रहने वाले मोहित कुमार, नगर थाना क्षेत्र के अरवल मोड़ के रहने वाले मो सब्बू, नालंदा जिले के हिलसा थाना अंतर्गत शांति नगर के रहने वाले विकास कुमार, सैदनपुर के रहने वाले विक्की कुमार, गौरीकुंडा के रहने वाले धर्मराज कुमार शामिल हैं जिसे पुलिस ने शराब पीने के आरोप में पकड़ा है.
इसके अलावा घोसी थाने की पुलिस ने मुठेर के रहने वाले अर्जुन पाल, सूरज कुमार, अशोक कुमार, शकुराबाद थाने की पुलिस ने पटना जिले के कदमकुआं थाना अंतर्गत लोहानीपुर के रहने वाले पंकज कुमार, घोसी थाने की पुलिस ने एससी-एसटी एवं आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे टेहटा थाना क्षेत्र के मिश्रबिगहा के रहने वाले मिथिलेश कुमार एवं एससी-एसटी थाने की पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे थे. टेहटा थाना क्षेत्र के देवकुली के रहने वाले छात्रबलि यादव एवं बेगन यादव को गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है