जहानाबाद. सीपीआइ, सीपीआइएम के सयुक्त आह्वान पर गुरुवार को बदलो सरकार, बचाओ बिहार के नारे के साथ राज्यस्तरीय आंदोलन के तहत समाहरणालय के समीप प्रदर्शन किया जायेगा. बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन की जिला कमेटी सक्रिय रूप से प्रदर्शन में भाग लेंगे. खेत मजदूरों की समस्याओं, 10 डिसिमल भूमि आवास देने, राशन 35 किलो सभी गरीबों को प्रति माह जन वितरण प्रणाली दुकान से उपलब्ध कराने, मनरेगा के तहत 200 दिन काम 600 रूपये प्रति दिन मजदूरी की गारंटी करने, स्मार्ट मीटर को रद्द करने, 200 यूनिट बिजली निःशुल्क मुहैया कराने, सामाजिक पेंशन 3000 प्रत्येक माह खाते में भेजने, महिलाओं, कमजोर वर्गों पर हो रहे शोषण, अत्याचार पर तत्काल कर्रावाई करने आदि खेत मजदूर की ज्वलंत समस्याओं को लेकर प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में लोग भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

