जहानाबाद. ओकरी थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल नीतीश उर्फ नगवा उर्फ़ शुक्ला को मंगलवार की रात उसके घर से गिरफ्तार किया है. चोरी, हत्या, लूट, गोलीबारी, आर्म्स एक्ट जैसे आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में फरार चल रहे वांछित अपराधी को पुलिस ने ओकरी थाना क्षेत्र के कबलपुर स्थित पैतृक घर से गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस को गिरफ्तार अपराधी के शागिर्द आकाश पासवान की तलाश है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी करने में जुटी है. एसडीपीओ संजीव कुमार-2 ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया है कि गिरफ्तार अपराधी जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल था, जिस पर ओकरी थाने में चोरी, डकैती, लूट, आर्म्स एक्ट जैसे कुल आठ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि ओकरी के आसपास के इलाकों में कई आपराधिक घटना को अंजाम दे चुका था. वर्ष 2024 के नवंबर माह में नीतीश अपने सहयोगी आकाश पासवान के साथ मिलकर ओकरी बाजार में सरेआम हथियार का प्रदर्शन कर दहशत कायम किया था और बाजार को बंद कर दिया था जिसका वीडियो पुलिस को मिला था. उक्त मामले में स्थानीय थाने में कांड दर्ज किया गया था जिसमें वह फरार चल रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात उसके पैतृक घर से गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी काफी दिनों से फरार चल रहा था, जिस पर हथियार लहराने के मामले में रंगदारी का मुकदमा दर्ज किया गया था, एरिया में काफी दहशत था. सीसीटीवी व वीडियो में मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस बेसब्री से तलाश रही थी. हथियार बरामद करने की दिशा में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

