जहानाबाद नगर. जहानाबाद कालेज के शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने वेतन संरचना निर्धारित कर प्रतिमाह वेतन भुगतान करने एवं विधानमंडल में संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के बारे में नकारात्मक व शिक्षा विरोधी वक्तव्य के विरोध में बुधवार को पूर्व शिक्षा मंत्री व वर्तमान जल संसाधन जदयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी का काॅलेज गेट के सामने एनएच 33 पर पुतला दहन किया एवं रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि एक तरफ अल्पसंख्यक, मदरसा तथा संस्कृत महाविद्यालय और विद्यालयों के शिक्षाकर्मियों को वेतन भुगतान किया जाता है. वहीं संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के शिक्षाकर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है. जदयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी को विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 की धारा 35 का अवलोकन करने की आवश्यकता है. संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के शिक्षाकर्मियों को वेतन संरचना निर्धारित कर प्रतिमाह वेतन भुगतान करने का निर्णय शीघ्र लेना चाहिए, अन्यथा हम अपने आन्दोलन को और तेज करते हुए 20 मार्च को विधानमंडल का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन करेंगे. पुतला दहन कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य प्रो राम उदय कुमार, शिक्षक प्रतिनिधि प्रो सतीश कुमार रंजन, प्रो अरुण गौतम, प्रो श्रवण कुमार, प्रो मनोज कुमार, प्रो कमलेश कुमार, प्रो राकेश कुमार रंजन, प्रो कुमारी उषा, प्रो वीणा कुमारी, प्रो उपेन्द्र कुमार, प्रो नागेन्द्र राय, प्रो अरविन्द कुमार, प्रो संजय कुमार, मो मसुद आलम, सुमन्त कुमार, सुरेन्द्र कुमार सहित दर्जनों शिक्षाकर्मियों ने भाग लिया. महाविद्यालय में उपस्थित छात्रों ने भी सक्रिय भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

