घोसी. ओकरी थाना क्षेत्र साईस्ताबाद पंचायत अंतर्गत भोलाबिगहा गांव में सोमवार की रात्रि एक किसान के खलिहान में लगे नेवारी के पुंज में आग लगने से नेवारी के पुंज जल कर राख हो गया. बताया जाता है कि भोलाबिगहा गांव निवासी सुरेन्द्र प्रसाद के खलिहान में नेवारी के पुंज लगा हुआ था तभी सोमवार की रात अचानक आग लग गयी. बताया जाता है कि रात्रि रहने के कारण सुबह में लोग देखा कि सुरेन्द्र प्रसाद के खलिहान में लगे नेवारी के पुंज में आग लगा हुआ है. आग की तेज लपट देख आसपास के लोगों ने हल्ला करते हुए आग बुझाने का प्रयास करने लगा लेकिन आग की तेज लपट रहने के कारण आग पर काबू नहीं पाया गया फिर इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दिया गया. सूचना पाकर घोसी थाने में प्रतिनियुक्त अग्निशमन चालक सत्येन्द्र कुमार ने मौके पर अग्निशमन वाहन लेकर पहुंचा और आग पर काबू पाया तब तक नेवारी के पुंज जलकर राख हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

