जहानाबाद नगर. जीआरपी द्वारा गोलीबारी व लूटकांड के नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. गिरफ्तार अभियुक्त टेहटा मेला रोड का रहने वाला मनोज यादव का पुत्र मनीष कुमार है. गिरफ्तार युवक कांड संख्या 9/ 2024 का नामजद अभियुक्त है. इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि फरवरी 2024 में पटना-गया रेलखंड के बेला स्टेशन पर गोलीबारी तथा व्यवसायी से लूट की घटना हुई थी. इस मामले में पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था, जिसमें चार अभियुक्त को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था. जबकि एक अभियुक्त फरार चल रहा था. जीआरपी को गुप्त सूचना मिली कि फरार अभियुक्त टेहटा मेला रोड में देखा गया है. सूचना मिलते ही जीआरपी की टीम टेहटा मेला रोड में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया है. मालूम हो कि इस मामले में एक पुलिस का जवान भी गिरफ्तार हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

