घोसी
. जिला अग्निशमन पदाधिकारी प्रभा कुमारी एवं प्रशिक्षु जिला अग्निशमन पदाधिकारी श्रेया शर्मा के निर्देश पर सोमवार को मॉकड्रिल के माध्यम से विद्युत शॉर्टसर्किट एवं गैस सिलेंडर से लगने वाले आग से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करते हुए जानकारी दी गयी. घोसी थाने में प्रतिनियुक्त अग्निशमन कर्मी अमित पासवान ने बताया कि जिला अग्निशमन पदाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को साहोबिगहा, नया टोला एवं हरिदासपुर गांव में मॉकड्रिल के माध्यम से विद्युत शॉर्टसर्किट एवं गैस सिलेंडर से लगने वाले आग से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करते हुए जानकारी दी गयी. अग्निशमन कर्मी ने बताया कि गर्मी के दिनों में सुबह 8 बजे के पहले एवं संध्या 6 बजे के बाद सूती वस्त्र पहन कर खाना बनाने के लिए लोगों को बताया गया है. साथ ही जूट के बोरा भी भिंगोकर रखने के लिए कहा गया है. इस अवसर पर लोगों के बीच आग लगने से बचाव से सम्बन्धित पंपलेट भी वितरण किया गया है. साथ ही आग लगने पर 101 या 112 पर कॉल कर इसकी जानकारी भी देने के लिए बताया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है