जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर नगर इलाके में कोचिंग पढ़ने आयी नाबालिग को शादी की नियत से बहला- फुसला कर भगा लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि परिजनों के खोजबीन के बाद नाबालिग मिल गयी. इस संदर्भ में नगर थाने में भेलावर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाली नाबालि की मां ने नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 5 दिन पूर्व उनकी बच्ची गांव से जहानाबाद कोचिंग करने आंबेडकर चौक के समीप गयी थी. कोचिंग से पढ़ कर जब वह घर के लिए निकली तो लौटने के क्रम में गांव के ही युवक ने मेरी बच्ची को बहला- फुसलाकर अगवा कर लिया. परिजन आसपास के सगे-संबंधियों को पूरे मामले से अवगत कराया. इसके बादनाबालिग को बरामद करने में सफलता हाथ लगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है