जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के मुठेर हॉल्ट के समीप ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक सदर प्रखंड के मुठेर निवासी शिक्षाविद दिनेश प्रसाद बताये जाते हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक जहानाबाद से पटना ट्रेन से जा रहे थे. रास्ते में मुठेर गुमटी के पास ट्रेन से अचानक गिर पड़े, जिससे उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी ग्रामीणों को जब मिली तो गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना आरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस को दिया. मौके पर स्थानीय पुलिस एवं आरपीएफ के जवान पहुंचे. पुलिस के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. मृतक का पुत्र पवन कुमार ने बताया कि मेरे पिता इलाज के लिए दीदी के घर पटना जा रहे थे.
दुर्घटना में युवक की मौत
काको. गुरुवार की रात काको थाना क्षेत्र के सुखदेवबिगहा गांव में हुई सड़क दुर्घटना में बरबट्टा निवासी निवासी विकास कुमार उर्फ गोलू की मौत हो गयी. वहीं सुखदेवबिगहा निवासी नीरज कुमार बुरी तरह घायल हो गया. इधर, शनिवार को पाली थाना क्षेत्र के बरामा गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

