23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : आकांक्षाओं को पूरा करने का मंच बना महिला संवाद

महिला सशक्तीकरण को समर्पित महिला संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को 25वें दिन जिले के 16 चयनित स्थानों पर संवाद आयोजित हुआ. बिहार सरकार द्वारा प्रारंभ महिला संवाद कार्यक्रम ग्रामीण महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक अत्यंत सशक्त और दूरगामी पहल के रूप में उभरकर सामने आया है

जहानाबाद नगर. महिला सशक्तीकरण को समर्पित महिला संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को 25वें दिन जिले के 16 चयनित स्थानों पर संवाद आयोजित हुआ. बिहार सरकार द्वारा प्रारंभ महिला संवाद कार्यक्रम ग्रामीण महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक अत्यंत सशक्त और दूरगामी पहल के रूप में उभरकर सामने आया है जिसकी मुख्य विशेषताएं एलइडीयुक्त संवाद रथ के माध्यम से योजनाओं की जानकारी, मुख्यमंत्री संदेश पत्र का वाचन, प्रभावित महिलाओं की प्रेरणादायक कहानियां, 9576 आकांक्षाएं अब तक मोबाइल ऐप पर दर्ज किये गये. महिलाओं द्वारा साझा किये गये अनुभव और आकांक्षाएं, जिनकी संख्या अब तक 9576 तक पहुंच चुकी हैं, यह दिखाती है कि यह संवाद केवल एक सूचना कार्यक्रम नहीं, बल्कि आत्मबल और आत्मनिर्भरता की बुनियाद रख रहा है. अब तक 385 ग्राम संगठनों में आयोजन पूर्ण हो चुका है. वहीं 70 हजार से अधिक महिलाओं ने सहभागिता निभाई है. कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन, पोषाक, साइकिल योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना, जीविका के अंतर्गत सतत जीविकोपार्जन योजनाएं, बिहार राज्य महिला सशक्तीकरण नीति आदि की जानकारी दी गयी. यह कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं को न केवल योजनाओं की जानकारी दे रहा है, बल्कि उन्हें अपने अनुभव और आकांक्षाएं साझा करने का मंच भी प्रदान कर रहा है. बिहार के सुदूर गांवों की महिलाएं अब केवल योजनाओं की उपभोक्ता नहीं, बल्कि उनके निर्माण और निगरानी की सक्रिय भागीदार बन रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel