काको . एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर अपराधियों, वारंटियों तथा शराबियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पाली तथा काको थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगह से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में पाली थानाध्यक्ष कृष्णानंद ने बताया कि गश्ती के क्रम में कस्तूरबा गांव निवासी आदित्य रविदास तथा बेली रविदास को शराब के नशे में झूमते पकड़ा गया है. वहीं काको थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सुलेमानपुर गांव में छापेमारी कर कुर्की वारंटी विनोद कुमार को गिरफ्तार कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.
फरार आरोपित धराये
मखदुमपुर. टेहटा थाना की पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि सरेन गांव निवासी बालमुकुंद ठाकुर के विरुद्ध न्यायालय से कुर्की का वारंट निर्गत था जिसे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके घर सरेन में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

