हुलासगंज
. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तिरा पंचायत के बनवरिया गांव मेंमुख्यमंत्री जल जीवन हरियाली योजना के तहत सोनतर अहरा में उड़ाही कार्य को लेकर बनरिया गांव में ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा है. ग्रामीणों का आरोप है कि लघु सिंचाई विभाग व संबंधित ठेकेदार की मिलीभगत से कार्य में अनियमितता की जा रही है, जिससे योजना की पारदर्शिता और गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. पूर्व मुखिया प्रतिनिधि दीपक कुमार, कामराज शर्मा, संजय शर्मा, विनोद शर्मा, अजय शर्मा सहित कई ग्रामीणों ने कहा कि कार्य स्थल पर न तो कोई सूचना बोर्ड लगाया गया है और न ही कोई तकनीकी मानक अपनाया जा रहा है. यह स्थिति सीधे तौर पर सरकार की पारदर्शी कार्यप्रणाली की भावना के विपरीत है.
कार्य में दिख रही गंभीर लापरवाही : ग्रामीणों ने बताया कि अहरा के किनारे की महज औपचारिक सफाई कर दी गई है, जबकि बीच हिस्से में केवल पांच स्थानों पर डंपर से मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है. आशंका जताई जा रही है कि जेसीबी से मिट्टी को समतल कर नापी दिखाकर योजना को पूरा बता दिया जाएगा. इससे न केवल सरकारी धन की बर्बादी होगी बल्कि ग्रामीणों को योजना का वास्तविक लाभ नहीं मिल पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है