जहानाबाद. जिले के पुलिस ने देर रात शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में शराब के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया. एसडीपीओ के नेतृत्व में मादक पदार्थ बिक्री करने वालों के खिलाफ चलाये गये छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब के अड्डे से करीब सौ लीटर देसी शराब बरामद किया है. वही शराब पीने एवं बचने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि शहर के पंचमहल्ला के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में चलाये गये सघन छापेमारी में पुलिस को बड़ी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता हाथ लगी है. इधर, पुलिस ने सदाशिचक व औदानचक के बधार से बिक्री के लिए प्लास्टिक के गैलन में छुपा कर रखे गए 10 लीटर शराब पुलिस ने बरामद किया है. बरामद शराब के आधार पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है