घोसी/मखदुमपुर. पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान घोसी थाने की पुलिस ने दो शराबी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शराबी उबेर गांव के अजीत कुमार एवं नालंदा जिला अन्तर्गत इस्लामपुर थाना क्षेत्र के खरजमा गांव के जितेन्द्र कुमार बताया जाता है. वहीं मखदुमपुर के विशुनगंज थाना की पुलिस ने धराउत गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे दो शराबी को गिरफ्तार किया है. मंगलवार की शाम मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष फूलचंद कुमार यादव ने बताया कि पुलिस ने शराब के नशे में अरुण कुमार एवं अनुज कुमार को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बालू लदा ट्रैक्टर किया जब्त, चालक फरार
मखदुमपुर. बराबर पर्यटन थाना की पुलिस ने अवैध बालू खनन कर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. मंगलवार को मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजकुमार राय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली के एक ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू लेकर जा रहा है. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को लाल पहाड़ी के समीप से जब्त किया है. वहीं पुलिस को आता देख ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लायी है एवं वाहन के खिलाफ कार्रवाई को लेकर खनन विभाग को पत्राचार किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

