11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : जनता दरबार में भूमि विवाद के पांच मामले निबटे

महेंदिया, परासी और कलेर थाना क्षेत्रों में जमीन विवादों के समाधान के लिए सीओ ने जनता दरबार लगाया. परासी थाने में हुए जनता दरबार में कुल सात मामले सामने आये. इनमें दो पुराने और तीन नये मामले थे. सभी विवाद जमीन के बंटवारे और कब्जे से जुड़े थे.

कलेर. महेंदिया, परासी और कलेर थाना क्षेत्रों में जमीन विवादों के समाधान के लिए सीओ ने जनता दरबार लगाया. परासी थाने में हुए जनता दरबार में कुल सात मामले सामने आये. इनमें दो पुराने और तीन नये मामले थे. सभी विवाद जमीन के बंटवारे और कब्जे से जुड़े थे. सीओ ने दोनों पक्षों की बात सुनी. मौके पर ही पांच मामलों का ऑनस्पॉट निबटारा किया. दो मामलों में दस्तावेजों की जांच और स्थल निरीक्षण के बाद जल्द समाधान का भरोसा दिया. राजस्व विभाग की टीम ने कागजातों की जांच की. पक्षकारों को आपसी समझौते के लिए प्रेरित किया गया. कलेर थाने में भी जनता दरबार हुआ. कई ग्रामीण अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे. सीओ ने सभी की समस्याएं सुनीं. उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

हादसे में दो लोग घायल युवक की हालत नाजुक

हुलासगंज. जहानाबाद-हुलासगंज मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की रात करीब 8:30 बजे रघुनाथपुर गांव के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में 31 वर्षीय एक युवक विपुल कुमार और 65 वर्षीय एक वृद्ध शामिल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा काफी भीषण था, जिसमें दोनों राहगीरों को गंभीर चोटें आईं. घटना की सूचना मिलते ही हुलासगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने बताया कि युवक विपुल कुमार की स्थिति अत्यंत गंभीर है. प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel