जहानाबाद. नगर थाने की पुलिस ने बीते दो दिन पूर्व चोरी गए टोटो के साथ दो संदिग्ध को पकड़ा है. पकड़ा गया संदिग्ध नगर थाना क्षेत्र के बरबिगहा का रहने वाला कमलेश यादव का पुत्र विनय कुमार एवं भेलावर थाना क्षेत्र के बधनीबिगहा का रहने वाला विनय यादव का पुत्र सौरव कुमार बताया जाता है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया है कि दो दिन पूर्व नगर थाना क्षेत्र से टोटो चोरी की शिकायत मिली थी. सूचना के बाद अनुसंधान में जुटी पुलिस ने शहर से चोरी गये टोटो को बरामद किया एवं मिली जानकारी के आधार पर दो संदिग्ध को गिरफ्तार किया है, जिसे चोरी के आरोप में जेल भेजा जा रहा है. वहीं कल्पा थाने की पुलिस ने शराब के मामले में बड़ी कल्पा से नरेश मांझी, अजय मांझी एवं शिवधन मांझी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ पूर्व में शराब के मामले दर्ज किये गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है