24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jehanabad : मंदिरों में जलाभिषेक को उमड़े श्रद्धालु

जिले में महाशिवरात्रि का त्यौहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर बुधवार की सुबह से ही शिवालयों में भक्तों कि भीड़ देखी गयी

अरवल/किंजर. जिले में महाशिवरात्रि का त्यौहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर बुधवार की सुबह से ही शिवालयों में भक्तों कि भीड़ देखी गयी. श्रद्धालु भक्त हाथ में पूजन सामग्री बेलपत्र, धथुरा और जल व पूजन सामग्री लेकर शिवालयों जाते देखे गये. शिवालयों में सुबह से ही बमबम भोले हर हर महादेव कि आवाज गूंजते रही. महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवालयों में भक्तो की भीड़ अच्छा खासा देखा गया. रोशनी से सराबोर शिवालय, दर्शन को लगी भक्तों की कतारें और बम-बम भोले की गूंज से गुंजयमान रहा. महाशिवरात्रि पर शहर सहित जिले के सभी शिवालयों पर कुछ ऐसा ही दृश्य था. मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के दर्शन किये. जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया. मंदिरों में सुबह आरती की गयी और इसके बाद शिव भक्तों ने शिवलिंग पर जल चढ़ाना शुरू किया. शिव भक्त भोले बाबा के जयकारे लगाते हुए मंदिर पहुंचे. शहर के गरीबा स्थान शिव मंदिर सहित सभी छोटे बड़े शिवालयों पर श्रद्धालु भक्तो की कतार देखी गयी. भक्त श्रद्धा एवं उमंग के साथ भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए दर्शन और पूजा किये. मंदिरों में में सुबह से ही भक्तों का मेला लगा रहा. हजारों की संख्या में श्रद्धालु महिला पुरुष यहां जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे. दोपहर बाद से मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा देखी गयी. खासकर महिलाओं और बच्चियां की संख्या ज्यादा था. लोग हाथ में पूजन सामग्री लेकर मंदिर की और जाते देखे गए. वही कई जगह तो महिलाये लड़कियां समूह में भगवान भोलेनाथ के विवाह का गीत गाते हुए मंदिर तरफ जाते देखी गयी. आचार्य नर्मदेश्वर उपाध्याय ने कहा कि शिवरात्रि हर महीने त्रयोदशी तिथि को पड़ती है लेकिन फाल्गुन कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें