13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : जिले के विकास की कई योजनाओं को मंत्री परिषद ने दी स्वीकृति

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जिले के विकास को लेकर विभिन्न योजनाओं की घोषणा की थी. इन घोषणाओं को मंत्री परिषद की बैठक में स्वीकृति मिल गयी है

जहानाबाद नगर. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जिले के विकास को लेकर विभिन्न योजनाओं की घोषणा की थी. इन घोषणाओं को मंत्री परिषद की बैठक में स्वीकृति मिल गयी है. इसकी जानकारी डीएम अलंकृता पांडेय ने प्रेसवार्ता कर दिया. उन्होंने बताया कि अरवल मोड़ के नजदीक आरओबी का निर्माण कराया जायेगा. यह आरओबी रेलवे ब्रिज सं 69 के ऊपर अवस्थित होगा जो एनएच 110 एवं एनएच 83 को जोड़ेगी. इससे ट्रैफिक जाम व जलजमाव की जटिल समस्या से निजात मिलेगा. साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी. आरओबी निर्माण की स्वीकृति के लिए भारत सरकार से अनुरोध किया गया है. डीएम ने बताया कि अलगना मोड़ से एसएस काॅलेज तक 2 करोड़ 51 लाख की लागत से ढाई किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है. इससे एरोड्रम के समीप प्रस्तावित हेलीपैड तक आवागमन सुगम होगा. बराबर पर्यटन क्षेत्र का समग्र विकास कराया जायेगा. करीब 49 करोड़ की लागत से वन विभाग द्वारा डीपीआर तैयार किया गया है. इसके तहत मिनी कैफेटेरिया, सुविनियर शॉप, शौचालय ब्लॉक, शेल्टर का निर्माण कराया जायेगा. वाक-वे का सौंदर्यीकरण व पार्क का पुनर्विकास होगा. पाथ-वे के साथ रेलिंग और शेड व रॉक कट सीढ़ियों का निर्माण, इंटरप्रेटेशन सेंटर व पार्किंग का विकास, विश्राम गृह, रोशनी की व्यवस्था, रोड की सुविधा करायी जायेगी जिससे कि पर्यटकों की संख्या बढ़ेगा और आसपास के लोगों के लिए रोजगार का अवसर सृजित होगा. एसएस काॅलेज के समीप करीब 30 करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स का निर्माण कराया जायेगा जिसमें फुटबॉल मैदान, लॉन टेनिस कोर्ट, मल्टी परपस हॉल जिसमें बैडमिंटन, टेबल टेनिस, स्क्वेस, बॉस्केट बॉल, वॉली बॉल, तीरंदाजी, बॉक्सिंग, जूडो कराटे, कबड्डी, ताइक्वांडो, भारत्तोलन, कुश्ती कोर्ट के साथ ही चेजिंग रूम व दर्शक दीर्घा की व्यवस्था होगी. वहीं जिले के घोसी, काको व मखदुमपुर प्रखंडों में नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा. प्रति प्रखंड 16 करोड़ 62 लाख रुपये की लागत कार्यालय के निर्माण में खर्च होगा. वहीं जिले के बहुप्रतीक्षित मांग राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का निर्माण की स्वीकृति मिल गय है. 402 करोड़ की लागत से राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का निर्माण होना है. इसके लिए हुलासगंज प्रखंड के कंदौल गांव में जमीन चिह्नित किया गया है. बीएमएसआइसीएल को जमीन से संबंधित कागजात उपलब्ध कराये गये हैं. स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य आरंभ होगा. प्रेसवार्ता में डीडीसी धनंजय कुमार, एडीएम ब्रजेश कुमार, सीएस डॉ देवेंद्र प्रसाद आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel