अरवल. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुमार गौरव द्वारा समाहरणालय परिसर में डीएमसीएइ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बताया गया कि सभी मतदान केंद्रों पर बीइओ के माध्यम से सहज मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्वाचक निबंधन पदाधिकरी द्वारा कार्रवाई की जायेगी. जिला में मतदान केन्द्रों की संख्या 562 है, जिस पर रैम्प, पेयजल, शौचालय, शेड, विद्युत व्यवस्था आदि का कार्य ससमय करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया गया. 18 वर्ष से अधिक आयु वाले दिव्यांग लाभार्थियों की सूची एवं बुनियाद केंद्र पर उपलब्ध व्हील चेयर के संबंध में कार्य योजना की जानकारी हेतु सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया. केंद्रों के पी.डब्बलू डी.एस निर्वाचकों की सूची प्रखंड स्तर पर बीआरसी को उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया. पीडब्ल्यूडीएस निर्वाचकों की सक्रिय भागीदारी को सुनिश्चित किया गया कि पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने की सुविधा अब 80 वर्ष के स्थान पर 85 वर्ष अथवा उससे अधिक आयुवर्ग के वरिष्ठ निर्वाचकों को देय है. मौके पर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है