10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : शांति के साथ मनाएं ईद, छठ व रामनवमी : डीएम

डीएम कुमार गौरव व एसपी डॉ इनामुलहक मैगनू की संयुक्त अध्यक्षता में ईद, छठ एवं रामनवमी पर्व के अवसर पर जिला शांति समिति से संबंधित बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आहूत की गयी.

अरवल. डीएम कुमार गौरव व एसपी डॉ इनामुलहक मैगनू की संयुक्त अध्यक्षता में ईद, छठ एवं रामनवमी पर्व के अवसर पर जिला शांति समिति से संबंधित बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आहूत की गयी. ईद, छठ एवं रामनवमी पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु सभी पदाधिकारी व राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र के सभी पंचायतों में निरीक्षण करने एवं विधि व्यवस्था व सौहार्दपूर्ण स्थिति को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया. डीएम द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि पुलिस प्रशासन अलर्ट रहे, छोटी-छोटी बातों को लेकर सांप्रदायिक विवाद होने की संभावना हो, तो ऐसे स्थानों पर शीघ्र ही शांति समिति की बैठक करें. अपने-अपने क्षेत्रों के अंतर्गत सभी पदाधिकारी तत्पर रहे. अशांति फैलाने वालों पर पैनी नजर स्खा जाय. जिलाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों को जानकारी दी कि महत्वपूर्ण स्थलो पर रैपिड एक्शन टीम तैनात रहेगी. सभी अस्पताल के कर्मी भी तैयारी मोड में रहेंगे। प्रशासन पूरी तरह सजग रहेगा. पुलिस द्वारा मद्य निषेध के साथ इनके सेवन पर भी प्रभावी रोक लगाने का प्रयास किया जाए, ताकि नशे के शिकार असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल न बिगाड़ा जाए. इसी क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि ईद की नमाज के दौरान सभी मस्जिदों एवं ईदगाहों के पास अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी एवं दंडाधिकारी भ्रमणशील रहकर सारी स्थिति पर नजर रखेंगे. जिससे कि आपसी टकराव की संभावना क्षीण हो सके. सभी नमाज स्थल ईदगाह पर पर्याप्त साफ-सफाई की व्यवस्था कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद एवं संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा.1

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel