20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : अपार्टमेंट के बंद चार फ्लैटों का ताला तोड़ नकद समेत लाखों के आभूषण की चोरी

शहर में चोर गिरोह सक्रिय है जो बंद घरों को लगातार अपना निशाना बना रहे हैं. खासकर पर्व-त्योहार के मौके पर बंद घरों को चोर अपना निशाना बनाते हैं. सोमवार को नगर थाना क्षेत्र के स्वामी सहजानंद नगर स्थित साक्षरता भवन के पीछे एक अपार्टमेंट में बंद चार फ्लैटों को चोरों ने अपना निशाना बनाया और भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया.

जहानाबाद. शहर में चोर गिरोह सक्रिय है जो बंद घरों को लगातार अपना निशाना बना रहे हैं. खासकर पर्व-त्योहार के मौके पर बंद घरों को चोर अपना निशाना बनाते हैं. सोमवार को नगर थाना क्षेत्र के स्वामी सहजानंद नगर स्थित साक्षरता भवन के पीछे एक अपार्टमेंट में बंद चार फ्लैटों को चोरों ने अपना निशाना बनाया और भीषण चोरी की घटना को अंजाम दी. एक ही रात चोरों ने सभी फ्लैटों को अपना निशाना बनाया है जहां मेन गेट का ताला तोड़कर लाखों रूपये नकद समेत छह लाख रूपये से ऊपर की संपत्ति चोरी होने की बात सामने आई है. हालांकि संवाद प्रेषण तक दो घरों से हुई चोरी की संपत्ति का आकलन किया गया है. वहीं दो घरों के गृहस्वामी के नहीं रहने के कारण घर से कितनी की संपत्ति गायब हुई है, इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पायी है. इस संदर्भ में पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर के रहने वाले संजय कुमार वर्मा ने नगर थाने की पुलिस को चोरी की शिकायत दी है. सूचक ने बताया है कि वह वर्तमान में जहानाबाद स्थित एलआइसी कार्यालय में एसोसिएट के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में गांधी मैदान जहानाबाद सहजानंद संग्रहालय के पीछे कन्हैया गोपाल अपार्टमेंट में रहते हैं. पर्व की छुट्टी में घर गये थे गृहस्वामी : एक अप्रैल को अपने घर पटना गये थे. छह अप्रैल की शाम सूचना मिली कि मेरे फ्लैट का ताला टूटा हुआ है. कमरे का लाइट जल रहा है और घर में चोरी हुई है. साथ ही तीन और फ्लैट में चोरी हुई है. 7 अप्रैल को जब मैं अपने फ्लैट में आया तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और घर से 20 हजार रूपये नकद, सोने की कानबाली, अंगूठी गायब है. इसके अलावे फ्लैट नं 302 स्थित दीपक कुमार का फ्लैट का भी ताला टूटा था जिनके यहां से 30 हजार रूपये नकद, सोने का मंगलसूत्र, झूमका, ढोलना, अंगूठी, टीका, नथिया, कान का टॉप्स, चांदी का पायल, बिछिया समेत कई आभूषण गायब हैं. चोरों ने तीसरा फ्लैट नं 401 किरण कुमारी के घर को निशाना बनाया है. वहीं चौथा फ्लैट 306 का भी ताला तोड़कर चोरों ने घर में चोरी की घटना को अंजाम दी है. हालांकि 401 और 306 नं फ्लैटों में चोरी गयी संपत्ति का आकलन नहीं हो सका है. गृहस्वामी को घर में चोरी की जानकारी पड़ोसी से हुई, जब पड़ोसी ने देखा कि घर का लाइट जल रहा है तो उन्होंने फोन कर गृहस्वामी से पूछा कि आप घर में हैं क्या. लेकिन उन्होंने घर से बाहर रहने की बात बताई जिसके बाद चोरी की आशंका जताते हुए बगलगीर ने पूरी जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद दीपक कुमार परिवार के साथ घर पहुंचे तो देखा कि घर में सारा सामान बिखरा पड़ा है एवं सभी कमरे का बल्ब, पंखा चल रहा है और नकद, आभूषण समेत लाखों रूपये के कीमती सामान गायब हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel