जहानाबाद सदर/करपी . सदर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीडीओ अनिल मिस्त्री की देखरेख में प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत सभी बीएलओ का मूल्यांकन किया गया. भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर यह मूल्यांकन किया गया जिसमें निर्वाचन आयोग की टीम द्वारा सभी बीएलओ से एक मिनट के अंदर सवाल पूछे, जिसका जवाब सभी बीएलओ द्वारा दिया गया. मूल्यांकन कार्य को लेकर प्रखंड मुख्यालय में काफी गहमागहमी का माहौल कायम रहा. सभी बीएलओ समय पर कार्यालय पहुंच गये. उसके बाद सभा कक्ष में सभी को बीडीओ के निर्देशन में बैठाया गया. उसके बाद मूल्यांकन का काम किया गया. मूल्यांकन कार्य में प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत सभी बीएलओ ने भाग लिया. वहीं करपी में भी इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय करपी में बीएलओ कर्मियों की परीक्षा आयोजित की गयी. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आयोजित परीक्षा में कुल 157 बीएलओ उपस्थित थे. बीडीओ रोहित कुमार सिंह ने बताया कि सभी बीएलओ का प्रशिक्षण उमैराबाद में आयोजित किया गया था. प्रशिक्षण के बाद मूल्यांकन के लिए परीक्षा लिया जा रहा है. परीक्षा में निर्वाचन से संबंधित प्रश्न पूछे गए. परीक्षा का परिणाम भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किया जायेगा. अच्छे प्राप्तांक लाने वाले बीएलओ को पुरस्कृत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है