रतनी. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ कनीय अभियंता मेराज आलम के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें सिकंदरपुर पंचायत के गलिमापुर गांव में अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पांच लोगों को पकड़ा गया. इसके खिलाफ जुर्माना सहित प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ने गलिमापुर गांव निवासी नारायण महतो के खिलाफ 6025 रुपये, जयनन्दन प्रसाद के खिलाफ 17933 रुपये, संतोष कुमार के खिलाफ 19549 रुपये, प्रतिमा देवी के खिलाफ 12483 रुपये एवं जयमंगल प्रसाद ने खिलाफ 18430 रुपये जुर्माना करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने को थाने में आवेदन दिया है. इस बाबत थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

