जहानाबाद. शहर के अस्पताल गेट के समीप रविवार की शाम होली पर्व पर मटका फोड़ने के दौरान बवाल के बाद पुलिस पर हुई रोड़ेबाजी मामले में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटनास्थल पर तैनात मजिस्ट्रेट के लिखित शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि नया टोला के समीप ड्यूटी लगी हुई थी. मटका फोड़ कार्यक्रम में नया टोला मुहल्ले के कई टीम भाग लिये थे. काफी समय बीत चुका था. मटका नहीं फूट रहा था तभी 6 बजे के आसपास मुहल्ले के एक टीम के सदस्य द्वारा बांस से मटका फोड़ दिया गया. मटका फूटने के करीब 10 मिनट के बाद आयोजक पक्ष के द्वारा हल्ला किये जाने लगा कि यह गलत किया है और सभी गली की तरफ चले गये, तभी अचानक अंधेरे का फायदा उठाकर नया टोला की गली से व घटनास्थल के सामने मकान पिज्जा दुकान की छत से असामाजिक तत्वों द्वारा जानलेवा हमला करते हुए ईंट-पत्थर से प्रहार करने लगे. पटना-गया मुख्य सड़क पर रोड़ेबाजी होने के कारण राहगीरों को भी चोटें आईं. इसी क्रम में पुलिस के द्वारा पथराव के बीच में जाकर एक पत्थर चला रहे लड़के को पकड़ा गया तो एक महिला एवं आयोजनकर्ता रिजु साव बचाने के लिए आगे आये और महिला व लड़का को बचाने में सफल रहे. पुलिस ने आयोजनकर्ता रिजु साव को पकड़ा. पत्थर चला रहे उपद्रवियों में शामिल राजाबाजार उत्तरी दौलतपुर के रहने वाले शुभम कुमार, धनरूआ थाना क्षेत्र के चक्रमल के रहने वाले विनोद कुमार के अलावा विजय प्रसाद, वशिष्ठ राम जो नया टोला के रहने वाले हैं, उसे पकड़ा गया. दोनों शराब के नशे में थे. पिज्जा दुकान की तलाशी लेने पर छह लोगों को पकड़ा गया जिसमें मखदुमपुर थाना क्षेत्र के कुर्थाडीह के रहने वाले निशांत कुमार, रंजीत कुमार जो नया टोला के रहने वाले हैं. वहीं भागीरथबिगहा के रहने वाले अमित कुमार के अलावा तीन विधि विरुद्ध बालक का नाम शामिल है, जो मकान पर चढ़कर रोड़ेबाजी कर रहे थे. छानबीन के क्रम में पता चला कि पत्थरबाजी करने में आयोजनकर्ता के साथ नया टोला का रहने वाला राम जी रजक का पुत्र भोला शामिल था. पुलिस वीडियो एवं फोटो के आधार पर पुलिस पर जानलेवा हमला करने के आरोपित को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये लोगों में रिजु साव, भोला, शुभम कुमार, विनोद कुमार, विजय प्रसाद, वशिष्ठ राम, निशांत कुमार, रंजीत कुमार, अमित कुमार समेत तीन विधि विरुद्ध बालक हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

