जहानाबाद. घोसी थाना क्षेत्र के खपुरा गांव में जमीन विवाद को लेकर एक युवक को पसूली से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घायल युवक नीरज कुमार बिजली विभाग में मानव बल के रूप में कार्य करता है. खपुरा मोड़ के पास उसकी एक जमीन है. उसके बगल में जिसकी जमीन है उसने इसकी जमीन में घुसकर निर्माण कर लिया है. वह इसकी जमीन को हड़पना चाहता है. उस जमीन पर डेढ डिसमिल जमीन में विवाद चल रहा है. इसी कारण दोनों के बीच में तनाव है. नीरज कुमार रविवार को मटका खोले जाने के बाद नहाने घर चला गया. नहा कर आया तो उसका पड़ोसी वहां आ धमका, उसने नीरज पर पसूली से वार किया. बचाव में जब नीरज ने हाथ ऊपर किया तो पसूली उसके हाथ में लग गया जिसके कारण उसका दोनों हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस घटना के बाद उसके परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

